|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक घर में राशन सामग्री के बीच काले और सफेद रंग का अनोखा सांप बैठा मिला, जिसे देखकर घरवालों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है, जिसे लोगों ने पहली बार देखा।
राशन के बीच दिखा दुर्लभ सांप
यह घटना मानिकपुर क्षेत्र के जे.पी. कॉलोनी की है, जहां रात करीब 9:30 बजे दया शंकर मिश्रा के घर में यह सांप दिखाई दिया। जब परिवार ने राशन सामग्री के बीच हलचल देखी, तो पहले तो उन्हें लगा कि कोई चूहा है, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा तो काले और सफेद रंग का सांप दिखाई दिया।
परिवार ने तुरंत दी सूचना
घबराए परिवार ने तुरंत पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील गर्ग को सूचना दी। सुशील गर्ग ने तुरंत ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को जानकारी दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।
लोगों ने कहा — ऐसा सांप पहली बार देखा
रेस्क्यू टीम के आने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। सभी इस काले-सफेद अनोखे पैटर्न वाले सांप को देखकर हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसे सांप को पहली बार देखा है।
सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया कि यह सांप अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का है और आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा दिया।
जैव विविधता का प्रतीक है कोरबा
कोरबा जिला पहले से ही जैव विविधता से समृद्ध माना जाता है। यहां समय-समय पर दुर्लभ पक्षी, जंगली जीव और सांपों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका प्राकृतिक आवास के लिए बेहद उपयुक्त है, इसलिए यहां नई प्रजातियों के देखे जाने की संभावना अधिक रहती है।
विशेषज्ञों ने लोगों से की अपील
वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों ने कहा कि अगर किसी घर या इलाके में अनोखे या खतरनाक जीव दिखाई दें, तो तुरंत रेस्क्यू टीम या वन विभाग को सूचना दें, खुद से किसी भी तरह की कार्रवाई न करें।

