Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। शक्ति सिंह पर आरोप है कि उसने यूपी से शूटर को 10 हजार रुपये में बुलवाकर कसनिया क्षेत्र में सिकंदर मेमन के घर पर फायरिंग करवाई थी।
इससे पहले पुलिस ने इस वारदात में शामिल शूटर सहित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। शक्ति सिंह बीजेपी कोसाबाड़ी की कार्यकारिणी में महामंत्री भी हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि कटघोरा गोलीकांड के पीछे का पूरा षड्यंत्र सामने आएगा।