हरदीबाजार – ग्राम दर्राखांचा में आदिवासी देवस्थल के प्रतीक झंडे व खंभे को जबरन तोड़ने और जातिगत गाली-गलौच के आरोप में SECL दीपका के जीएम मिश्रा, खनन जीएम मनोज कुमार, और कंलिगा कंपनी के विकास दुबे सहित बाउंसरों पर ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक स्थल पर पूजा स्थल तोड़ते हुए बेघर करने और खदान में फेंकने की धमकी दी गई। SECL प्रबंधन पर पहले भी मुआवजा, विस्थापन, और ब्लास्टिंग को लेकर विवाद उठते रहे हैं। अब इस घटना ने प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।