|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के दीपका खदान क्षेत्र में शनिवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में निजी कंपनी के एक युवा कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25 वर्ष) के रूप में की गई है, जो एसईसीएल कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में कार्यरत एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में लोडर सहायक के रूप में काम कर रहे थे।
दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग आज, सुबह होंगे बड़े फैसले
यह हादसा 10 नवंबर की रात न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने हुआ। पुलिस के मुताबिक, निलेश पटेल अपनी बाइक से ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान खदान परिसर से गुजर रहे एक तेज रफ्तार भारी वाहन (डंपर) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निलेश बाइक समेत डंपर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दीपका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने खदान परिसर में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन सख्ती से करवाए, तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। निलेश के निधन से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।

