Saturday, January 17, 2026

तानाखार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, अल्टो–डीजल टैंकर की टक्कर में एक की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तानाखार मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अल्टो कार और डीजल टैंकर की आमने-सामने टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, अल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। सभी सूरजपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और इलाज के लिए सूरजपुर से बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान तानाखार के पास सामने से आ रहे डीजल टैंकर से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में अजहर शेख पिता अमानुल्लाह खान, निवासी सूरजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शाबिया पति शेख अब्दुल, शबाना पति अली अहमद, तौकीर अहमद और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे, जिसके चलते हादसा बेहद गंभीर हो गया। टक्कर के बाद मृतक कार में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च उपचार केंद्र रेफर किया जा सकता है।

हादसे के बाद तानाखार मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार देखी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This