Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के दूरस्थ पसान क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पोस्टमार्टम के लिए आई टीम और पुलिस पर पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार शाम की है। मृतक दंपत्ति के घर पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच ने दावा किया कि पोस्टमार्टम टीम से आने-जाने और व्यवस्था के नाम पर 4,000 रुपये लिए गए। वहीं, मृतकों के 14 वर्षीय बेटे से भी पैसे मांगे जाने की जानकारी मिली। मृतक दंपत्ति के चार बच्चे नाबालिग हैं।
स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया अमानवीय और गैरकानूनी है। इस मामले ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
जनप्रतिनिधि प्रताप मरावी ने पीड़ित बच्चों की आर्थिक मदद कर मानवता का उदाहरण पेश किया और प्रशासन से मामले की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।