Tuesday, October 28, 2025

कोरबा पुलिस का ऑपरेशन शांति 02: मॉडिफाई साइलेंसर वाले 69 वाहन चालकों पर कार्यवाही

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सड़क सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति – भाग 02” चलाया। इस अभियान में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले 69 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षकगण के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले के विभिन्न थाना-चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 15 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक संचालित किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और 15000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया।

मुख्य कार्रवाई की रूपरेखा इस प्रकार रही:

  • थाना सिविल लाइन: 10 वाहन

  • थाना दीपका: 10 वाहन

  • यातायात पुलिस जिला कोरबा: 14 वाहन

  • पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर: 10 वाहन

  • कोतवाली: 7 वाहन

Latest News

*गिरधारी साहू का कॉल रिकार्डिंग मुझे दो बोलकर आवेदक को किया आरक्षक संदीप भोई ने टार्चर डीजीपी, एसपी से शिकायत*

सरायपाली* मामला जिला महासमुन्द के सरायपाली का है। पूर्व एक व्यक्ति गिरधारी साहू व्दारा कोलता समाज का अध्यक्ष...

More Articles Like This