Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस अधीक्षक, कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरंतर साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को थाना हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम कोरबी धतूरा स्थित विद्यालय में साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों एवं महिला-संबंधी अपराधों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला साइबर सेल कोरबा, यातायात पुलिस कोरबा एवं महिला सेल कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल सुरक्षितता, इंटरनेट के दुरुपयोग से बचाव, महिला सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम में जिला साइबर सेल के श्री डेमन ओग्रे द्वारा विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों पर व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया —
साइबर-बुलिंग (Cyber Bullying) की परिभाषा, उसके दुष्परिणाम एवं रोकथाम के उपाय,
साइबर अपराधों के प्रकार तथा सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने के सुरक्षा निर्देश,
इंटरनेट एवं बैंकिंग धोखाधड़ी (Bank Fraud) से बचने के उपाय, ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी एवं संदिग्ध लिंक्स से सतर्क रहना,
ऑनलाइन व्यवहार की जिम्मेदारियाँ, पासवर्ड सुरक्षा एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह,
शिक्षा एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विद्यार्थियों को केंद्रित रहने हेतु प्रेरित किया गया।
महिला सेल कोरबा की टीम द्वारा महिला-संबंधी अपराधों एवं उनकी रोकथाम के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया। वहीं यातायात पुलिस कोरबा के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन, सड़क सुरक्षा, तथा हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला साइबर सेल, महिला सेल, यातायात पुलिस कोरबा एवं थाना हारड़ी बाज़ार की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।
अनुरोध: अभिभावकों एवं विद्यालय प्रशासन से निवेदन है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें, किसी भी संदिग्ध घटना की तुरंत सूचना संबंधित थाना या जिला साइबर सेल को दें, तथा अपने दैनिक जीवन में यातायात एवं सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करें।