Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों के पालन हेतु अगस्त माह में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 01 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 266 वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट वाहन चलाते पकड़ा गया। इनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192 के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि बिना पंजीकरण और नंबर प्लेट वाले वाहन सड़क पर चलाना कानूनन अपराध है। ऐसे वाहनों का उपयोग न केवल अपराधियों की पहचान में बाधा डालता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाता है।
पुलिस की अपील
-
वाहन पर हमेशा वैध और निर्धारित प्रारूप की नंबर प्लेट लगाएँ।
-
बिना पंजीकरण (RC) और बीमा के वाहन सड़क पर न चलाएँ।
-
वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
-
यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही जिले को सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था दी जा सकती है।