Thursday, January 22, 2026

KORBA: तीन डीजे संचालकों पर प्रकरण दर्ज, डीजे मशीनें जब्त

Must Read

कोरबा। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जिला कोरबा पुलिस ने डीजे साउंड सिस्टम पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष निगरानी रखते हुए ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए गए हैं।

थाना उर्गा, थाना पाली एवं थाना कटघोरा क्षेत्र में निर्धारित डेसिबल स्तर से अधिक आवाज में डीजे बजाने पर तीन अलग-अलग डीजे संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर डीजे जप्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण या सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि त्यौहारों को शांति, सद्भाव और नियमों के पालन के साथ मनाएँ तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग केवल नियमानुसार ही करें।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This