Thursday, December 4, 2025

कोरबा: अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई, 130 लीटर शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 20 अप्रैल 2025।सुशासन तिहार के तहत कोरबा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में अवैध शराब बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत 20 अप्रैल 2025 को जिले भर में कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान लगभग 130 लीटर कच्ची व देसी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल (CG11BK5332) भी जब्त की गई है।

थाना-वार कार्रवाई का विवरण:

थाना बालको

  • गोविंद भट्ट (27 वर्ष) – 7.9 लीटर देसी शराब (44 पाव)

  • सावन दास उर्फ पाण्डो (25 वर्ष) – 15 लीटर कच्ची महुआ शराब

  • राजकुमार यादव उर्फ गुड्डा (22 वर्ष) – 30 लीटर कच्ची महुआ शराब

थाना उरगा

  • शंकर लकड़ा (38 वर्ष) – 30 लीटर कच्ची महुआ शराब (धारा 34(2), 59(क))

थाना हरदीबाजार

  • बल्लू कुर्रे (36 वर्ष) – 45 लीटर कच्ची महुआ शराब

थाना दर्री

  • सतीश कुमार (20 वर्ष) – 48 पाव देसी शराब व एक मोटरसाइकिल जब्त (धारा 34(2) व 34(1)(क)(ख))

थाना बांकीमोंगरा

  • लगती बाई बिजवाड़ (55 वर्ष) – 2.75 लीटर कच्ची महुआ शराब

थाना कुसमुंडा

  • दिलीप कुमार (20 वर्ष) – 2.5 लीटर कच्ची महुआ शराब

कार्रवाई का सारांश:

  • कुल प्रकरण – 8

  • गिरफ्तार आरोपी – 8

  • जब्त अवैध शराब – लगभग 130 लीटर

  • जब्त वाहन – 1 मोटरसाइकिल

Latest News

Big Crisis In Bastar : 1.25 लाख से ज्यादा हितग्राही बिना ई-केवाईसी, अगले महीने से सरकारी राशन बंद होने का खतरा

जगदलपुर। बस्तर जिले में सरकारी राशन पाने वाले हजारों परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिला...

More Articles Like This