*कोरबा: स्कूली बच्चों द्वारा दुपहिया वाहन चलाने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई मोटरसाइकिलें जब्त*

Must Read

*कोरबा**। नाबालिग बच्चों द्वारा दुपहिया वाहन चलाकर स्कूल जाने और आने की आदत में सुधार न होने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा ने यातायात अमले के साथ शहर के प्रमुख स्कूलों के बाहर पहुंचकर कार्रवाई की।

यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि एएसपी नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, और निर्मला स्कूल कोसाबाड़ी के सामने नाबालिग विद्यार्थियों पर कार्रवाई की गई, जो दो पहिया वाहन चलाते हुए स्कूल पहुंचे थे।

कार्रवाई के दौरान विद्यार्थियों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, जुर्माना लगाया गया, और कई मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। पुलिस की इस सख्ती से अब स्कूली बच्चों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This