कोरबा, 2 दिसंबर: कोरबा पुलिस ने एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका था।
घटना 18 नवंबर, 2024 की रात की है, जब आरोपी विकास काठे ने खेमलाल बंजारे (45) की सिर में टॉयलेट सीट से वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना स्थल का फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सायबर सेल और चौकी सीएसईबी को भी शामिल किया गया। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए, जिनमें चप्पल, गमछा और टॉयलेट सीट शामिल थे। जांच के दौरान आरोपी की पहचान विकास काठे के रूप में हुई, जो हाल ही में कुछ दिनों से टीपी नगर के बुधवारी बाजार में कबाड़ बिनने का काम कर रहा था।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि खेमलाल बंजारे उसे अक्सर चोरी के आरोप में गाली-गलौच करता था और मारपीट करता था। घटना के दिन जब आरोपी शराब के नशे में था, तब खेमलाल ने फिर से गाली-गलौच की, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने उसे टॉयलेट सीट से हमला कर दिया।