Friday, December 5, 2025

कोरबा पुलिस ने 11 लाख की अवैध शराब नष्ट की, 222 मामलों में 2045 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा पुलिस लाइन में शुक्रवार को अलग-अलग थानों से जब्त की गई अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। 222 केस में कुल 2,045 लीटर शराब नष्ट की गई। इसमें 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देसी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है।

साथ ही 13 बियर की बोतलें भी नष्ट की गईं। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है। सबसे अधिक 73 केस पाली थाना से और 33 केस कोतवाली थाना से संबंधित हैं। कलेक्टर की ओर से बनाई गई गठित समिति की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

Latest News

Uproar In Kanker : कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत पर आदिवासी समाज का बड़ा विरोध, जिला जेलर हटाई गई

कांकेर। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की...

More Articles Like This