Thursday, January 22, 2026

कोरबा पुलिस ने 11 लाख की अवैध शराब नष्ट की, 222 मामलों में 2045 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त

Must Read

कोरबा पुलिस लाइन में शुक्रवार को अलग-अलग थानों से जब्त की गई अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। 222 केस में कुल 2,045 लीटर शराब नष्ट की गई। इसमें 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देसी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है।

साथ ही 13 बियर की बोतलें भी नष्ट की गईं। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है। सबसे अधिक 73 केस पाली थाना से और 33 केस कोतवाली थाना से संबंधित हैं। कलेक्टर की ओर से बनाई गई गठित समिति की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This