कोरबा पुलिस कप्तान के निर्देश, पुलिस हुई मुस्तैद…

Must Read

Korba Police Captain’s instructions, police became ready…

कोरबा – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। कोरबा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाने एवं चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ मुख्य मार्ग में आवाजाही करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जारी है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

इसी कड़ी में उरगा थाना प्रभारी द्वारा भी पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सघन जांच की कार्रवाई की जा रही है। भैंसमा से तिलकेजा मार्ग पर उरगा पुलिस के जवान उप निरीक्षक की उपस्थिति में डटे हुए हैं और इस मार्ग से आने जाने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की डिग्गी की तलाशी भी ली जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के अवैध सामग्रियों को जप्त किया जा सके। पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित ही लोगों को सहयोग करने वाली है क्योंकि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को रहती है और आमजन को अपनी एवं समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करने की जिम्मेदारी बनती है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This