हत्या करने के नियत से हमला एवं लूटपाट के मामले में कोरबा पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Must Read

हत्या करने के नियत से हमला एवं लूटपाट के मामले में कोरबा पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ कोरबा – जिले के पुलिस सहायता केंद्र चैतमा अंतर्गत हत्या करने की नियत से मारपीट एवं लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है मामले की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत प्रार्थी रघुनाथ यादव पिता मंगलू यादव उम्र 46 वर्ष निवासी लिंम पानी बारी उमराव चौकी चेतमा थाना पाली जिला कोरबा का दिनांक 12/6/ 2023 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया  की रात्रि 7:30 बजे करीबन अपनी पत्नी शांति एवं लड़का ईश्वर के साथ खाना खाने की तैयारी चल रही थी उसी समय उपरोक्त आरोपी प्रेम सिंह टेकाम एवम उसके साथी गण घर के अंदर घुस कर तुम्हारा लड़का ईश्वर ने मेरा मोटरसाइकिल को जला दिया है है कहते हुए लड़का ईश्वर को हत्या करने की नियत से डंडे से मारा एवं यह बीच-बचाव करने गया तो इसको एवं उसकी पत्नी को भी डंडे मारपीट कर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 12 ba11 17 एवं विवो कंपनी के मोबाइल को लूटकर ले गया है की रिपोर्ट दर्ज करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण(भापुसे) को अवगत कराने पर ततकाल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवम पुलीस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में चौकी चैतमा प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की मिलने की सम्भावित स्थानों में दबिश देकर पकड़ा गया एवम लुटे गए हीरो hf delux मोटरसाइकिल क्रमांक cg 12 ब 1117 एवम एक वीवो कंपनी की मोबाइल को जप्त किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसाइकिल को भी जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 120 लष्मी रात्रे, आरक्षक 30 प्रवचन कवर 398 चमार सिंह मरावी, 344 सीमेंद्र सिंह , म.आरक्षक सुषमा डहरिया ,शैलेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

नाम प्रार्थीया :- रघुनाथ प्रसाद यादव पिता मंगलू यादव उम्र 46 वर्ष साकिन लिम पानी पुसके चैतमा थाना पाली जिला कोरबा

नाम आरोपी -(1) प्रेम सिंह पिता स्व फूल सिंह 25 वर्ष साकिन रजकम्मा थाना कटघोरा
(2)अजित टेकाम पिता स्व फूल सिंह टेकाम 20 वर्ष साकिन राजकम्मा
(3) श्रीमती राजमत बाई पति फूल सिंह 45 वर्ष साकिन राजकमम्मा थाना कटघोरा
(4)ओमप्रकाश गोस्वामी पिता लोकनंद 25 वर्ष साकिन नवापारा थाना कटघोरा
(5)सुजीत अर्मो पिता दुकालू 23 वर्ष साकिन राजकम्मा थाना कटघोरा
(6) गोलू नेताम उर्फअजीत पिता देव सिंह 20 वर्ष साकिन राजकम्मा थाना कटघोरा
जप्त संपत्ति :- (1) hf delux मोटरसाइकिल क्रमांक cg 12 ba 1117
(2)मोटर सायकल क्रमांक cg 12 bh 8404
(3) मोटरसाइकिल क्रमांक cg 12 aq 9118

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This