कोरबा – उत्तर प्रदेश से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लौट रही पुलिस टीम का वाहन आज सुबह एक भीषण हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत अली की मौत हो गई, जबकि दो आरक्षकों को गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, पाली थाना पुलिस की टीम कानपुर से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लौट रही थी। इस दौरान वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के सामने की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर विलायत अली (56) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू और सहायक गोपी कुमार घायल हो गए। सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम भिजवाया। वहीं, पाली पुलिस ने भी घटना की जानकारी लेने के लिए टीम रवाना की और मृतक के परिवार को सूचना दी।
घटना के बाद से कोरबा पुलिस महकमे में शोक की लहर है।