Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकराई, 3 गंभीर घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उमरेली सिवनी मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकरा गई।

सूत्रों के अनुसार, कार में 10 लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के समय कार चांपा से कोरबा की ओर आ रही थी, और मिक्सर मशीन ट्रैक्टर से टोचन कर सिवनी की तरफ जा रही थी। कार का चालक ड्राइवर को झपकी आने के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक पहिया उखड़कर सड़क से नीचे खेत में गिर पड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This