Friday, July 11, 2025

कोरबा: महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर का धुआंधार जनसंपर्क, आमजन का मिल रहा भारी समर्थन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 08 फरवरी 2025: नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी मालती किन्नर ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वे लगातार वार्डों में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और आमजन से मिल रहे अपार समर्थन के चलते उनका चुनावी अभियान और भी मजबूत होता जा रहा है।

वार्डों में मिल रहा जनता का जबरदस्त समर्थन
मालती किन्नर ने आज कोरबा नगर के कई वार्डों में जनसंपर्क किया, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में खुलकर सामने आए। वार्डों में घूमते हुए उन्होंने जनता से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है, तो वे कोरबा नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।

जनता ने किया फूल-मालाओं से स्वागत
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने मालती किन्नर को फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की। कई स्थानों पर लोगों ने खुद आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़कर अपना समर्थन जताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति-धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर योग्य प्रत्याशी को चुनें।

मालती किन्नर ने किया बड़ा वादा
मालती किन्नर ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि यदि वे महापौर बनती हैं तो शहर में सफाई व्यवस्था, पानी आपूर्ति, सड़क और मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे हाशिए पर खड़े समाज के हर व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करेंगी और सरकारी योजनाओं का सही लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी।

Latest News

25 की उम्र में बने टेस्ट कप्तान, जानिए Shubman Gill’s की कमाई और कुल संपत्ति

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill's ने सिर्फ 25 साल की उम्र में टेस्ट टीम की कमान संभाल...

More Articles Like This