Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 17 नवम्बर . जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली में नेशनल हाईवे 130 के सड़क निर्माण के लिए 2 किलोमीटर की जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। किसानों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।जिरीबाम में तीन शव मिलने के बाद बवाल भीड़ ने मंत्रियों-विधायकों के आवास पर बोला धावा कर्फ्यू लागू
इस विवाद में जुराली के किसानों ने मुआवजे को लेकर कोर्ट में मामला दायर किया है, और उनका कहना है कि उचित मुआवजा मिलने तक वे संघर्ष जारी रखेंगे। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के आधार पर ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मामला कोर्ट में होने के कारण, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।