Saturday, April 26, 2025

कोरबा: लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Must Read

कोरबा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी की जान चली गई। मृतक की पहचान विनोद देवांगन (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम आंछीमार का निवासी था और एक ट्रैवल्स कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।

घटना सोमवार रात की है, जब विनोद ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उरगा थाना क्षेत्र के उरगा-हाटी राजमार्ग पर स्थित भैंसमा कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

विनोद अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हाल ही में उनके घर एक नवजात शिशु का जन्म हुआ था, जिसकी छठी का कार्यक्रम भी संपन्न हो चुका था। महज़ कुछ दिन बाद, 24 अप्रैल को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी, जिसे लेकर वे खास तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन उससे पहले ही ये हृदयविदारक घटना हो गई।

Latest News

कोरबा: फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।...

More Articles Like This