Saturday, March 15, 2025

कोरबा: श्री साइन वाटिका विवाह हॉल में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

Must Read

कोरबा। कोरबा जिले के जेल गांव चौक के पास स्थित श्री साईं वाटिका विवाह हॉल के समीप एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक मजदूर, जो सेट पर काम कर रहा था, अचानक 11 केवी के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मजदूर की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर जिस स्थान पर काम कर रहा था, वहां से हाई वोल्टेज तार काफी करीब था। सुरक्षा मानकों की अनदेखी हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है।

Latest News

कोरबा: सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जटगा चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This