Monday, September 1, 2025

कोरबा: डोंगनाला गांव में नवजात बच्ची मिली थैले में बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगनाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सत्ते सिंह मरकाम के खेत में काम कर रहे लोगों को अचानक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंक दिया गया था। बच्ची को चींटियां और कीड़े काट रहे थे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।

ग्रामीणों और किसान ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्ची को पाली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और इसे किसी अमानवीय कृत्य के रूप में देखा।

विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी अनिल सराफ ने बताया कि बच्ची का वजन 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत अब स्थिर है। उसे दूध भी पिलाया गया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Latest News

मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट की सीक्रेट टॉक, PM Modi के लिए रूसी राष्ट्रपति ने काफी देर किया इंतजार

तियानजिन। चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात लगातार सुर्खियों में है। SCO सम्मलेन के...

More Articles Like This