Friday, August 1, 2025

कोरबा: छुरा कछार क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन चरम पर, प्रशासन मौन, राहगीरों को भारी दिक्कत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 1 अगस्त 2025। कोरबा जिले के छुरा कछार क्षेत्र स्थित पंखा दफाई अंग्रेजी व देसी शराब भट्टी के सामने रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। बारिश के मौसम में भी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के बावजूद ट्रैक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन खुलेआम रेत की खुदाई की जा रही है, जो प्रशासन और खनिज विभाग के नियमों को सीधी चुनौती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर इस अवैध उत्खनन में लगे रहते हैं, जिससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों की क्षति हो रही है, बल्कि सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। ट्रैक्टरों के टायरों से चिपकी हुई चिकनी मिट्टी और गीली रेत सड़क पर बिखर जाती है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विशेष रूप से रात के समय इस चिकनाई और कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। कई स्थानों पर लोग चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन और खनिज विभाग पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं।

Latest News

‘शिक्षा का मंदिर’ हुआ शर्मसार: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, DEO ने भेजा नोटिस।

 जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। हाल ही...

More Articles Like This