Monday, November 24, 2025

Korba Highway Robbery : कोरबा हाईवे पर अपराधियों का आतंक, लूटपाट के बाद कर्मचारी हुआ गंभीर रूप से घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Korba Highway Robbery : कोरबा, 23 नवंबर 2025। बिलासपुर–उरगा भारतमाला हाईवे पर रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 5–6 बदमाशों ने एलआईपीएल कंपनी के कर्मचारी प्रितेश मिर्झा (28) को रोककर लूटपाट की और उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी हालत गंभीर हो गई। आरोपी मोबाइल, नगदी, सोने की बाली लूटकर और फोन पे के माध्यम से रकम ट्रांसफर कराकर मौके से फरार हो गए।

SIR Negligence in work : बलरामपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन सहायक निर्वाचन अधिकारियों से स्पष्टीकरण, आठ का मानदेय रोका

सुनसान सड़क पर बदमाशों का खूनी खेल

यह खौफनाक वारदात 23 नवंबर की शाम करीब 6 बजे बिलासपुर-उरगा भारतमाला हाईवे पर तरदा के पास हुई। मोतीसागर पारा निवासी प्रितेश मिर्झा, जो एलआईपीएल कंपनी में कार्यरत हैं, शाम को पंतोरा से अपने घर लौट रहे थे।सुनसान सड़क का फायदा उठाते हुए 5 से 6 युवकों के एक गिरोह ने अचानक प्रितेश का रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने तुरंत रुपयों की मांग की। प्रितेश ने जब पैसे न होने की बात कही, तो लुटेरों ने उसे गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्के, लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।

मोबाइल, नगदी और डिजिटल लूट

जानलेवा हमले से डरे प्रितेश ने तुरंत अपने पास मौजूद नगदी बदमाशों को दे दी। इसके बावजूद, बदमाशों का मन नहीं भरा। उन्होंने प्रितेश को मजबूर किया कि वह अपने फोन पे ऐप के माध्यम से उन्हें डिजिटल माध्यम से भी रकम ट्रांसफर करे। लूट की इस आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बदमाशों ने प्रितेश को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंचाई। इसके अलावा, उन्होंने उसके कान से सोने की बाली भी छीन ली।

लूट के बाद भी नहीं रुके, पीट-पीट कर किया अधमरा

सामान और रकम लूटने के बाद भी बदमाशों की क्रूरता खत्म नहीं हुई। उन्होंने प्रितेश को लगातार पीटा, जब तक कि वह बेहोश होकर सड़क पर गिर नहीं गया। बदमाशों ने प्रितेश को मृत समझकर मौके से फरार होना उचित समझा। इस हमले में प्रितेश के शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आई हैं।

टोल प्लाजा के गार्ड्स ने की मदद

करीब आधे घंटे बाद जब प्रितेश को होश आया, तो वह किसी तरह रेंगते हुए पास के टोल प्लाजा तक पहुंचा। टोल प्लाजा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने प्रितेश की गंभीर हालत देखकर तुरंत उसकी मदद की। सुरक्षा कर्मियों ने ही प्रितेश के परिजनों को घटना की सूचना दी।सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और प्रितेश को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने दर्ज किया बयान, आरोपियों की तलाश जारी

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित प्रितेश मिर्झा का बयान दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोरबा हाईवे पर हुई इस जघन्य वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

Raipur Drugs Supply : रायपुर का ड्रग नेटवर्क देशभर में जुड़ा, कई बड़े तस्करों के नाम सामने आए

Raipur Drugs Supply : रायपुर, 23 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर में ड्रग्स का अवैध नेटवर्क लगातार फैल रहा है।...

More Articles Like This