कोरबा।शहर के राताखार इलाके में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के घर और गोदाम पर GST विभाग की टीम ने गुरुवार को अचानक छापेमारी की। रायपुर से पहुंची टीम ने पूरी गोपनीयता बरतते हुए मुकेश साहू के घर और गोदाम में दस्तावेज खंगालने शुरू किए।
सर्विस टैक्स चोरी का आरोप, विभागीय जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, मुकेश साहू पर सर्विस टैक्स चोरी का शक है, जिसकी पुष्टि के लिए GST विभाग ने यह छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अब भी जारी है और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, छापेमारी की आधिकारिक वजह का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई लाखों की टैक्स चोरी के मामले से जुड़ी हो सकती है।
व्यापारियों में हड़कंप, बाजार में अफवाहों का दौर
GST की इस कार्रवाई ने कबाड़ व्यवसाय में हलचल मचा दी है। शहर के अन्य कबाड़ व्यापारियों में भी भय का माहौल है और कई लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। स्थानीय बाजारों में अफवाहें फैलने लगी हैं कि विभाग की नजर अब कबाड़ के व्यापार में हो रही अन्य गड़बड़ियों पर भी है।
GST टीम की सख्ती और गोपनीयता
GST की टीम ने छापेमारी के दौरान घर और गोदाम के हर कोने को खंगाला और व्यापार से जुड़े कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। इस दौरान क्षेत्र के चारों ओर पुलिस सुरक्षा भी तैनात की गई, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।