Wednesday, July 30, 2025

कोरबा को मिला अपना ‘एम्स’, मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक क्रांति

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। शहर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन आने वाला है। वर्षों से इंतजार था एक ऐसे अस्पताल का जो इलाज में गुणवत्ता भी दे और खर्च में राहत भी। अब यह इंतजार खत्म हो रहा है, क्योंकि मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल (MJM) का शुभारंभ कोरबा में हो रहा है — एक ऐसा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जो न सिर्फ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि कोरबा का सबसे भरोसेमंद और किफायती अस्पताल भी साबित होने जा रहा है।

डॉ. प्रिंस जैन : एक नाम, जिस पर पूरा शहर करता है विश्वास

कोरबा में क्रिटिकल केयर और मेडिकल इमरजेंसी की जब भी बात होती है, तो सबसे पहले जिस नाम पर लोगों को भरोसा होता है — वो है डॉ. प्रिंस जैन। बीते वर्षों में उन्होंने हजारों जिंदगियों को संकट से बाहर निकाला, और अपनी सेवा भावना से एक मिसाल कायम की।

– अब उनकी विशेष सेवाएं 24×7 एमजेएम हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगी।

– MBBS, MD (Medicine) और गहन अनुभव से संपन्न

– क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट में विशेषज्ञता, विशेष रूप से ICU और कार्डियक इमरजेंसी

– अपने इलाज में सटीकता, संवेदना और त्वरित निर्णय के लिए पहचाने जाते हैं

– मरीजों और उनके परिजनों के बीच ‘संजीवनी डॉक्टर’ के नाम से मशहूर

अब रायपुर-बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा

एमजेएम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रायपुर जैसी सुविधाएं, अब कोरबा में आधे से भी कम खर्च पर उपलब्ध करा रहा है। यह हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे 100 बेड, 22 बेड आईसीयू, 5 बेड एनआईसीयू, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे इमरजेंसी, सोनोग्राफी, एक्सरे, सिटी स्कैन, और हाईटेक पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं देगा।

कोरबा की जनता को समर्पित स्वास्थ्य मिशन

– 24×7 इलाज की सुविधा

– नॉर्मल और ऑपरेशन डिलीवरी, महिला चिकित्सा सेवाएं

– इको, टीएमटी, हार्ट अटैक यूनिट, व फिजियोथेरेपी

– फार्मेसी, कार्डियक एम्बुलेंस, प्राइवेट/सेमी प्राइवेट रूम

नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने स्थित MJM हॉस्पिटल, हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के लिए आसानी से पहुंच योग्य रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी अब चिकित्सा सुविधा के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल सिर्फ एक अस्पताल नहीं, एक स्वास्थ्य क्रांति है।
डॉ. प्रिंस जैन जैसे अनुभवी डॉक्टर की मौजूदगी इसे और खास बनाती है। अब कोरबा में इलाज का मतलब सिर्फ इलाज नहीं, बचाव, भरोसा और बेहतरीन अनुभव होगा

Latest News

इतिहास रचते हुए लॉन्च हुआ अब तक का सबसे महंगा और ताकतवर अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ‘निसार’, NASA और ISRO के साझा मिशन पर खर्च...

श्रीहरिकोटा, 30 जुलाई 2025। भारत के अंतरिक्ष इतिहास में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश...

More Articles Like This