|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 19 अप्रैल 2025 कोरबा जिले के खपराभट्ठा कांशीनगर क्षेत्र में दो कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर करंट, प्लास्टिक पाइप और प्लास से गंभीर रूप से मारपीट की, जातिसूचक गालियाँ दी और उनसे जबरन पैसे ऐंठे।
क्या है मामला?
राजस्थान के गुलाबपुरा निवासी अभिषेक भांबी (उम्र 19) ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत थाना गुलाबपुर (राजस्थान) में दर्ज कराई थी। चूंकि घटना स्थल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में था, इसलिए मामला थाना सिविल लाइन कोरबा को सौंपा गया।

