Monday, December 1, 2025

कोरबा : टायरों के ढेर में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 01 दिसंबर 2025। शहर के सतनाम नगर इलाके में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टायर दुकान के पीछे बने आंगन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। दुकान के पीछे पड़े टायरों के ढेर के बीच जब लोगों ने युवक का शव देखा, तो तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई।

PM Modi : PM मोदी ने IB अधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से किया सम्मानित

25 से 35 वर्ष के बीच लग रही उम्र

पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। युवक सांवले (गेहुँए) रंग का है। घटनास्थल पर जब शव मिला, उस समय उसके शरीर पर कोई ऊपरी कपड़ा नहीं था और उसने नीले रंग का लोअर पहन रखा था।
युवक की दाढ़ी और बालों पर धूल-मिट्टी जमी हुई थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई घंटों से मौके पर पड़ा हुआ था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस जुटी जांच में

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को मर्चुरी भेज दिया गया। फिलहाल युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए मीडिया संस्थानों से इस सूचना को प्रसारित करने का अनुरोध किया गया है।
साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति वर्णन से मेल खाने वाले युवक की जानकारी रखता है या पहचानता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।

Latest News

Chhattisgarh birthday celebration FIR : नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो के बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन और आतिशबाजी, BMO और दोस्त पर FIR दर्ज

Chhattisgarh birthday celebration FIR : कोरिया, छत्तीसगढ़। एक चौंकाने वाली घटना में, सोनहत के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ....

More Articles Like This