*कोरबा: पौधारोपण घोटाले को छिपाने के लिए लीपापोती, मजदूरों का वेतन अब तक नहीं मिला*

Must Read

कोरबा, 06 सितंबर: कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया सीपतपारा में संचित रोपणी पौधारोपण घोटाले की लीपापोती की जा रही है। वर्ष 2021 में कैम्पा योजना के तहत करोड़ों की लागत से हुए इस पौधारोपण में घोटाले की जांच चल रही है। हालांकि, अभी भी एमपी से बुलाए गए मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, जिसके कारण वे परेशान हैं और आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

265 हेक्टेयर भूमि पर हुए पौधारोपण में से सिर्फ 20 प्रतिशत पौधे ही बचे हैं, जबकि 135 हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन ही मौजूद नहीं है, फिर भी वहां पौधारोपण दिखाया गया है। इस मामले की जांच जुलाई में डीएफओ कुमार निशांत द्वारा आदेशित की गई थी, पर जांच रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

अगस्त में फिर से पौधारोपण कराया गया, लेकिन मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया, और वे 8 दिन से रेंज कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This