Thursday, January 22, 2026

कोरबा: हसदेव नदी में प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, युवक बचा, युवती लापता

Must Read

कोरबा। जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हसदेव नदी किनारे एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

युवक सुरक्षित, युवती की तलाश जारी

घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। काशी नगर निवासी राहुल और एमपी नगर अटल आवास की एक युवती का प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे। राहुल के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार इनकार कर रहे थे। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने सर्वेश्वर एनीकट के पास नदी में कूदने का कदम उठाया।

राहुल नदी के बीच बने टापू पर फंस गया, जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

परिजनों के विरोध से उठाया कदम

राहुल ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम उसने युवती की मां से शादी की बात रखी थी, लेकिन वहां भी इनकार कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने जान देने की ठानी।

    Latest News

    कोरबा में स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, रील बनाने वाले 4 स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

    कोरबा। शहर में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन...

    More Articles Like This