*कोरबा: रेत चोरी की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, लेकिन तस्कर भागने में सफल*

Must Read

कोरबा, 6 अक्टूबर 2024 – जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने रेत चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग को बालको ब्लीचिंग प्लांट के पास रेत से भरे हाइवा की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

सूचना मिलने के करीब ढाई घंटे बाद जब खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो तस्कर एक-एक कर भागने में सफल हो गए। हाइवा से लगातार पानी टपक रहा था, जो इस बात का संकेत था कि रेत अवैध तरीके से नदी से निकाली गई है।

गौरतलब है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद, तस्करों ने नदी में पोकलेन लगाकर अवैध उत्खनन जारी रखा। मौके पर 12 से अधिक हाइवा मौजूद थे, जिनमें से कुछ के नंबर हैं: CG10 BT 9031, CG07 CF 3448, CG12 BH 9915, CG12 BE 9459, CG12 BJ 3700, CG12 BJ 3701।

सूत्रों के अनुसार, आज लाई गई हाइवा का संचालन बी. एन. साहू और मनीष देवांगन द्वारा किया जा रहा था। तस्कर रेत खपाने के लिए रॉयल्टी पर्ची भी जुटाने में लगे थे। कलेक्टर के निर्देश पर माइनिंग अधिकारी ने जांच टीम भेजी, लेकिन टीम की कार्यशैली संदिग्ध नजर आई, जिसके चलते रेत चोरी का मामला दर्ज नहीं हो सका।

हालांकि, कलेक्टर के सजगता से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में रेत तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Big Breaking: MP की फैक्ट्री में बन रही थी ड्रग्स, NCB ने ATS गुजरात के साथ 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद की

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने...

More Articles Like This