Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। गेवरा–दीपका क्षेत्र के प्रमुख कोल ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) और उनकी मां की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ। उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, अमन बाजवा अपनी मां और मौसा के साथ पंजाब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जा रहे थे। दुर्घटना में स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। हादसे से गेवरा–दीपका क्षेत्र के कोयला व्यवसायियों और ट्रक मालिकों में शोक का माहौल है।