Sunday, August 31, 2025

कोरबा: सर्राफा व्यापारी से 9 लाख की ठगी, 8 महीने बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 24 अक्टूबर 2024 – दर्री थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक ने विश्वास में लेकर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। वारदात को अंजाम देने के 8 महीने बाद अब जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घटना का विवरण: प्रार्थी संजय कुमार सोनी, निवासी दर्री थाना क्षेत्र, वर्ष 2012 से ओम शिव ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण बनाने और बेचने का व्यवसाय करता है। नवंबर 2023 में, हरि सिंह नामक एक व्यक्ति, जिसका वास्तविक नाम समंदर नायक भोपा है, पहली बार संजय के दुकान पर एक महिला के साथ आया। उसने छोटे और कम कीमत के स्वर्ण आभूषण बनवाए और चला गया। इसके बाद, वह व्यक्ति नियमित रूप से दुकान पर आने लगा और पुराने आभूषणों को नए डिजाइनों में बनवाने का काम करवाता रहा। हरि सिंह अक्सर एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ आता था, जिन्हें वह अपनी पत्नी और चाचा बताता था। इस प्रकार, लगातार संपर्क में रहने से उसने दुकानदार का भरोसा जीत लिया।

ठगी की वारदात: 5 जनवरी 2024 को हरि सिंह उर्फ समंदर नायक भोपा संजय सोनी के पास फिर से आया और 10-10 ग्राम के 21 लॉकेट्स (कुल वजन 210 ग्राम) दिखाकर कहा कि इनको तोड़कर नए आभूषण बनाने हैं। संजय ने पहले भी इन लॉकेट्स की जांच की थी और उन्हें असली पाया था, लेकिन इस बार वह व्यक्ति संजय को बातों में उलझा कर जांच करने का मौका नहीं दिया। इसके बदले में संजय ने उसे 3,94,190 रुपये के सोने के आभूषण, जिनमें 2 नग चैन (19.170 ग्राम), चांदी के आभूषणों में 3 जोड़ी पायल (584,240 ग्राम), ब्रेसलेट व चैन (123.890 ग्राम), 2 नग चांदी चैन (63.120 ग्राम), और बिछिया दो जोड़ी (39.540 ग्राम), कुल मिलाकर 4 लाख रुपये के आभूषण और 5 लाख रुपये नगद दिए। संजय ने यह रकम अपने भाइयों से उधार लेकर दी, क्योंकि हरि सिंह ने उन्हें पैसों की तंगी का हवाला दिया था।

Latest News

शराब के लिए पैसे मांगते हुए स्कूटी सवार बदमाशों ने किया हमला

शहर में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े राह चलते लोगों को निशाना बना...

More Articles Like This