|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले में जुआरियों को संरक्षण देने के आरोप में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ शिकायतों और जांच के दौरान पता चला कि थाना प्रभारी पर स्थानीय जुआरियों को छूट देने और उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी करने का आरोप है। इस पर एसपी ने स्वतः संज्ञान लिया और तत्काल जांच के आदेश देते हुए वर्मा को निलंबित कर दिया।
एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की पूरी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले में यह कदम लोगों के बीच कानून व्यवस्था और पुलिस की जवाबदेही को लेकर संदेश देने वाला माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि निलंबन के दौरान थाना का कामकाज अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जारी रहेगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।