कोरबा: पानी सप्लाई में बड़ा घोटाला, टंकी स्थापना और पाइपलाइन बिछाने में करोड़ों का खेल

Must Read

कोरबा.कोरबा जिले में एक बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, जिसमें पानी सप्लाई के लिए टंकी लगाने और पाइपलाइन बिछाने के काम में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। विश्वसनीय विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना में प्रति टंकी स्थापना के लिए 17,000 रुपये का खर्च दिखाया जा रहा है, जबकि जानकारों के मुताबिक, इस काम की वास्तविक लागत 5,000 से 7,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती।

सूत्रों का कहना है कि पानी की टंकी लगाने के साथ-साथ शौचालय निर्माण के लिए भी विभाग द्वारा 35,000 रुपये प्रति शौचालय का बजट तय किया गया है। यह काम जिले के पांचों ब्लॉकों में किया जा रहा है और इसकी निगरानी जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

इस पूरे प्रकरण में सबसे गंभीर बात यह है कि जिन क्षेत्रों में यह टंकी और पाइपलाइन बिछाई जा रही है, वहां पानी का कोई स्थायी स्रोत मौजूद नहीं है। कई जगहों पर बोरवेल और हैंड पंप भी नहीं हैं, जिससे टंकी में पानी भरने की कोई गारंटी नहीं है। बावजूद इसके, टंकी और पाइपलाइन का निर्माण किया जा रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि विभागीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस बड़े काम के लिए कोई निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। अपुष्ट खबरों के अनुसार, विभागीय आकस्मिक व्यय (कंटिंजेंसी मद) की राशि को इस योजना में खपाया जा रहा है, जो कि नियमों का उल्लंघन है।

 

Latest News

*कोरबा: अपोलो फार्मेसी में दवाइयों की बिक्री के नए फरमान से मरीजों को हो रही परेशानी*

कोरबा:  मरीजों की जान बचाने वाली दवाइयों की कमी को अवसर में बदलने का मामला सामने आया है। अपोलो...

More Articles Like This