Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका 11 और 12 जुलाई को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महामहिम राज्यपाल 11 जुलाई को शाम 4 बजे बिलासपुर सर्किट हाउस से प्रस्थान करेंगे और शाम 5:30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
अपने दौरे के दूसरे दिन 12 जुलाई को सुबह 9:45 बजे महामहिम राज्यपाल कावेरी भवन से रवाना होकर 9:55 बजे कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। यहां वे एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
दोपहर 11:50 बजे कलेक्टर कार्यालय से एनटीपीसी कावेरी भवन लौटकर लंच करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे पोड़ी उपरोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:30 बजे पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय में पुनः एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।