Monday, December 1, 2025

कोरबा: शराब के नशे में घर वालों से मारपीट करने वाले युवक की सड़क पर पिटाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में बीते 28 नवंबर की शाम एक युवक को उसके परिजनों और कुछ अन्य लोगों द्वारा सड़क पर जमकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक की शर्ट उतारकर, बेल्ट और डंडों के साथ लात-घूँसों से हुई इस पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://www.facebook.com/share/r/1BU7gbqkCj/

0क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार हुए युवक का नाम अरमान खान (24) है, जो मुड़ापार इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि 28 नवंबर की शाम अरमान शराब के नशे में चूर था और अपने घर के आस-पास जोर-जोर से हंगामा कर रहा था।

* बदसलूकी और मारपीट: इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला अपने घर से बाहर निकली, तो युवक ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी। युवक ने अपनी बुजुर्ग महिला परिजन से मारपीट भी की, जिससे घरवाले परेशान हो गए।

* परिजनों ने की पिटाई: परिजनों ने अरमान को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना और हंगामा करता रहा, तो हालात बिगड़ गए। गुस्साए परिजनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

0।30 मिनट तक चला हंगामा

पिटाई के दौरान परिवार के कुछ लड़कों ने अरमान को सड़क पर गिरा दिया और बेल्ट व डंडों से जमकर पीटा। यह पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा। सड़क पर मौजूद लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिजनों ने इस बवाल के बीच मानिकपुर चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी अरमान को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस उससे मारपीट के मामले में पूछताछ कर रही है।
युवक की पुरानी हरकतें
अरमान के परिजनों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब युवक ने ऐसी हरकत की है। वह पहले भी अपने पिता से मारपीट कर चुका है। उस समय भी उसकी शिकायत मानिकपुर चौकी में की गई थी, और पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था

Latest News

Chhattisgarh birthday celebration FIR : नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो के बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन और आतिशबाजी, BMO और दोस्त पर FIR दर्ज

Chhattisgarh birthday celebration FIR : कोरिया, छत्तीसगढ़। एक चौंकाने वाली घटना में, सोनहत के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ....

More Articles Like This