Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मानव-हाथी संघर्ष (Human-Elephant Conflict – HEC) की घटनाओं को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए वन विभाग ने एक विशेष ‘स्पियरहेड (रैपिड रिस्पॉन्स) टीम’ का गठन किया है। वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत (भा.व.से.) के निर्देश पर बनी इस टीम का उद्देश्य संघर्ष की स्थिति में तुरंत राहत, बचाव और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है।
इस टीम में विभागीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय पत्रकार, विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं, जिससे इसे सहभागी मॉडल का रूप दिया गया है।