कोरबा। बुधवार शाम को दर्री बराज के पास मेजर ध्यानचंद चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलते वाहन में अचानक आग लग गई। जीप के बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर ने समय रहते बाहर कूदकर जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। देखते ही देखते पूरी जीप लपटों में घिर गई और जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शाम करीब 6:15 बजे की है। कंपनी की जीप को ड्राइवर ट्रायल पर ले जा रहा था, तभी बोनट से धुआं उठता देख बोनट खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं खुला और कुछ ही पलों में वाहन आग की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जीप पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना के बाद ब्रिज पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।