Thursday, September 4, 2025

कोरबा: पेट्रोल पंप जाते समय 3 दोस्तों से लूट, बालकोनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हवाई पट्टी गुप्ता होटल मोड़ के पास 7–8 अज्ञात युवकों ने तीन दोस्तों को रोककर उनसे मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल लूट लिया। घटना रात करीब 11:40 बजे की है, जब प्रार्थी चन्द्रभवन यादव अपने दोस्तों दिलबोध यादव और सरवन सिंह के साथ स्कूटी (CG 12 BQ 4524) से पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप जा रहा था।

रास्ते में हमलावरों ने उन्हें रोककर लाठी-डंडों से मारपीट की और कुल 5,700 रुपये नकद व एक मोबाइल (रेडमी 9 प्राइम) लूट लिया। घटना के दौरान एक आरोपी का चेहरा कपड़ा गिरने से दिख गया, जिसे पीड़ितों ने दीपक मरावी निवासी प्रगतिनगर, दर्री के रूप में पहचान लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 525/2025, धारा 310(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी दीपक मरावी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 700 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 12 BN 8392) जब्त की।

Latest News

लग्जरी कार, नीली बत्ती… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई सालों से लग्जरी...

More Articles Like This