Saturday, August 30, 2025

उरगा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ गुंडागर्दी करने वाले को किया गिरफ्तार, BNS की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, छत्तीसगढ़ | 17 अगस्त 2025थाना उरगा पुलिस ने एक गंभीर मामले में तत्परता दिखाते हुए धारदार हथियार लहराकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जोगेन्द्र कुर्रे उर्फ जोगी (उम्र 37 वर्ष) है, जो कि रिस्दीहापारा सरंगबुदिया, थाना उरगा जिला कोरबा का निवासी है। आरोपी के पास से लोहे का हसियानुमा बड़ा धारदार हथियार भी जब्त किया गया है।

 

घटना का विवरण:

 

दिनांक 17 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 09:35 बजे, पीड़ित संबोध राम सोनवानी (उम्र 46 वर्ष) अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तभी मोहल्ले में रहने वाला आरोपी जोगेन्द्र कुर्रे शराब के नशे में धुत होकर पीड़ित के घर के सामने पहुंचा और हाथ में लहरा रहे धारदार हथियार से डरा-धमका कर मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

 

पीड़ित द्वारा तत्काल थाना उरगा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 296, 351(3), 111(1)(ख) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

 

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

 

बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी मारपीट और चोरी जैसे मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया।

 

अन्य कार्रवाई:

 

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण अपराध क्रमांक 100/25 में विक्रम सिंह गोड़ (उम्र 42 वर्ष) और रूपसिंह गोड़ उर्फ भोदूल (उम्र 43 वर्ष), निवासी सुखरीकला थाना उरगा को भी धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा कर आगे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (इस्त. क्र. 70/415/2025, धारा 170, 126(2), 135(3) बीएनएसएस) के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

पुलिस की सख्ती:

 

थाना उरगा पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराधियों और उपद्रवियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

Latest News

बिलासपुर में आज रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, सिम्स ऑडिटोरियम में करेंगे स्मारिका का विमोचन

बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर...

More Articles Like This