Saturday, May 3, 2025

कोलयंचल क्षेत्र बना अवैध रेत का भंडार, शासन के नाक के नीचे चल रहा अवैध रेत का कारोबार,

Must Read

कोरबा :- नगर निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड 64 कपट मुंडा क्षेत्र में अवैध रेत जमा कर बिना अनुमति लिये रेत का गोदाम संचालित है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रेत का गोदाम बरमपुर निवासी के व्यक्ति का बताया जा रहा है,

नगर निगम कोरबा के पश्चिमी क्षेत्र मे लगतार रेत चोरी में सक्रिय रहे व्यक्ति का नाम अक्सर जुड़ा हुआ है जो इस अवैध रेत के कारोबार मे सक्रिय रहा है जो पूर्व में रेत चोरी के मामलों मे जिला जेल की हवा भी चूका है

अवैध रुप से संचालित रेत गोदाम से जेसीबी मशीन के जरिए ट्रैक्टर ,एचर गाड़ियों में लोड कर क्षेत्रों में रेत को भेजा जा रहा है और मोटी रकम कमाई जा रही है!

इतने बड़े पैमाने में क्षेत्र में खुले आम रेत का अवैध कारोबार हो रहा है लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक नहीं है या उनकी मौन स्वीकृति है? बड़ा सवाल है!

सूत्रों की माने तो इस रेत के अवैध कारोबार में सफेदपोश नेताओं का हाथ हैं और प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से यह बड़े पैमाने से रेत चोरी का खुलेआम कारोबार चल रहा है और शासन प्रशासन को रायल्टी के रूप में मिलने वाली राजस्व का सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं

Latest News

आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में फिर मौसम बदला है। कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तेज आंधी-तूफान के साथ...

More Articles Like This