वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भारत में काफी सफलता मिली है. यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस समय देशभर में 54 अलग-अलग रूट पर कुल 108 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं.
इतना ही नहीं, जल्द ही लोग से भी यात्रा कर सकेंगे. Vande Bharat Express train में फिलहाल यात्रियों को दो क्लास उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें AC chair car और executive clas शामिल हैं.
अगर आप अपनी ट्रेन की टिकट कैंसिल कराते हैं तो रेलवे आपकी टिकट की पूरी रकम वापस नहीं करता, रेलवे आपसे कुछ कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है. ये चार्ज ट्रेन की क्लास और टिकट कैंसिलेशन के समय के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.
इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी आपसे टिकट कैंसिलेशन पर कैंसिलेशन चार्ज वसूलती है. यह चार्ज ट्रेन की क्लास और टिकट कैंसिलेशन के समय के हिसाब से तय होता है. आज हम आपको बताएंगे कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट कैंसिलेशन पर कितना चार्ज लगता है.
यदि आप यात्रा समय से 48 घंटे पहले अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टिकट रद्द करते हैं, तो आपको 240 रुपये का रद्दीकरण शुल्क देना होगा. यह शुल्क एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए समान है.
दूसरी ओर, यदि आप यात्रा समय से 48 से 12 घंटे पहले टिकट रद्द करते हैं, तो आपको कुल किराए का 25 प्रतिशत और न्यूनतम फ्लैट रद्दीकरण शुल्क देना होगा.
इसके अलावा, यदि आप यात्रा समय से 12 से 4 घंटे पहले टिकट रद्द करते हैं, तो आपको कुल किराए का 50 प्रतिशत और न्यूनतम फ्लैट रद्दीकरण शुल्क देना होगा.