होलिका दहन के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि जाने

Must Read

होलिका दहन के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि जाने

होली 8 मार्च बुधवार को मनाई जाएगी जबकि होलिका दहन 7 मार्च मंगलवार को है होलिका दहन को लेकर भ्रम बना हुआ है कहीं 6 मार्च तो कहीं 7 मार्च को होलिका दहन मनाया जा रहा है हिंदू पंचांग के अनुसार फागुन महीने की पूर्णिमा की शाम को होलिका दहन होता है और अगले दिन रंगों के साथ होली खेली जाती हैं देशभर में लोग हर साल रंगों के त्यौहार को बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं अलग-अलग हिस्सों में इस त्यौहार को अलग-अलग नामों जैसे डोली पूर्णिमा ,रंग वाली होली ,धुलंडी, धुलेती, आदि आदि नामों से पुकारते हैं।

होलिका दहन और होली का शुभ मुहूर्त ,पूजा विधि 

होलिका दहन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और अगले दिन होली का त्यौहार रंग और गुलाल के साथ मनाया जाता है कई जगह पर छोटी होली के रूप में भी मनाया जाता है इस वर्ष होलिका दहन 2023 का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 27 मिनट तक रहेगा 7 मार्च 2023 को शाम 6:24 से रात 8:51 अनुष्ठान किए जा सकते हैं।

होलिका दहन की पूजन विधि

* होलिका दहन के शुभ अवसर पर होलिका जलाने के लिए जहां पर लकड़ी इकट्ठी की जाती है वहां पूजा करें।

* होलिका के लिए तैयार किए गए लकड़ी को सफेद धागे या मौली से तीन या सात बार लपेटे।

* फिर उस पर पवित्र जल ,कुमकुम और फूल छिड़ककर पूजन करें।

* पूजन विधि पूरी होने के बाद होली का जलाया जाता है।

* इस दिन भक्त प्रहलाद और भगवान विष्णु की भक्ति की जीत का जश्न मनाते हैं।

*ऐसी मान्यता है कि होली का दहन का पूजन करने से घर में समृद्धि और धन आती
है।

होली की पौराणिक कथा

होली की उत्पत्ति प्राचीन हिंदू पौराणिक कथाओं में देखी जा सकती है माना जाता है कि इस त्यौहार की शुरुआत होलिका और प्रहलाद की कथा से हुई थी पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद को भगवान विष्णु ने असुर हिरण्यकश्यप से बचाया था हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त था कि उसे अग्नि जला नहीं सकती तो होलिका ने अपने भाई हिरण्यकश्यप की मदद के लिए प्रहलाद को अपनी गोद में बैठा कर आग मैं बैठकर प्रहलाद को नुकसान पहुंचाना चाहा परंतु होलिका स्वयं ही आग की लपटों में भस्म हो गई और प्रहलाद सुरक्षित निकल आए बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रति पर हर वर्ष फागुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और प्रहलाद की सुरक्षित आने की खुशी में होली का त्योहार मनाया जाता है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This