Thursday, November 21, 2024

बीड़ी के नाम पर मारा चाकू

Must Read

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा ऑक्सीजोन में चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. मामूली विवाद पर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी

शिव कुमार ढीमर ने 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसके दोस्त ऑक्सीजोन घूमने गए थे. शाम करीब 5:30 बजे गौरी नगर निवासी विक्की यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और शिव कुमार के दोस्त नरसिंग ढीमर से बीड़ी मांगने लगा. बीड़ी नहीं होने की बात कहने पर विक्की और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

आरोपियों ने नरसिंग ढीमर पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया. शिव कुमार ढीमर बीच-बचाव करने गया तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 501/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने टीम गठित की. टीम ने आरोपियों का पता लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय शुभम सौदागर, 20 वर्षीय विक्की नेवारे, 20 वर्षीय रोहित देवांगन, 22 वर्षीय हिरेन्द्र यादव और 19 वर्षीय चेतन कश्यप शामिल हैं. इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी को कानून के अनुरूप अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया.

Latest News

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान...

More Articles Like This