रक्षित केन्द्र नारायणपुर में ‘‘परीयना’’ के प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरण कार्यक्रम

Must Read

रक्षित केन्द्र नारायणपुर में ‘‘परीयना’’ के प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरण कार्यक्रम

* ‘‘परीयना’’- सेना, सशस्त्र बल एवं पुलिस में भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम।

* 3 माह का निःशुल्क शारीरिक एवं लिखित परीक्षा का दिया जाता है प्रशिक्षण।

* 100 युवक-युवतियों को प्रति बैच दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

* अबुझमाड़ एवं अन्दरूनी गांव के युवक-युवती हो रहे है लाभान्वित।

* द्वितीय बैच- 12 अप्रैल 2023 से 11 जुलाई 2023 तक प्रस्तावित।

पुलिस अधीक्षक,  पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के युवक-युवतियों को शासन की मुख्य धारा में जोड़कर शासकीय योजनाओं के लाभान्वयन हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला नारायणपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के तत्वाधान में ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के नव युवक- युवतियों को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस में भर्ती के लिए निःशुल्क शारीरिक अभ्यास एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत जिले के 100 युवक-युवतियों को 12 जनवरी से 3 माह का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अबुझमाड़ क्षेत्र के युवक-युवतियां भी सम्मिलित हुए हैं। वर्तमान सत्र में 41 युवक एवं 59 युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। आज प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को रक्षित केन्द्र नारायणपुर में कीट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री जिसमें टी-शर्ट, लोवर, जूता, स्टेशनरी सामान, बर्तन आदि का वितरण जिला कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सी.ई.ओ.  देवेश ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्यामबती रजनू नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष  सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाड़, गणमान्य नागरिक रजनू नेताम, रघु मानिकपुरी, रवि देवांगन, संजय राय एवं जिले के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया है। ज्ञात हो कि ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 12 जनवरी 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित होना है जिसमें शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण सनातन भवन में आयोजित किया जा रहा है। तत्पश्चात द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 12 अप्रैल 2023 से 11 जुलाई 2023 तक प्रस्तावित है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This