kishtavaad Encounter , किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है, जहां प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षा बलों के 8 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को किश्तवाड़ के दुर्गम और जंगली इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई। बताया जा रहा है कि आतंकी घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में छिपे हुए हैं, जिससे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आतंकियों की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है, जबकि सुरक्षाबल पूरे संयम के साथ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवानों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार सभी घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आतंकियों को निष्क्रिय नहीं कर दिया जाता। एहतियातन मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों को घरों में रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी गई है।
