Monday, June 23, 2025

नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक को मार डाला

Must Read

भिलाई ,छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार सुबह एक आरोपी ने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक को मार डाला। सुबह ठेले पर दोनों चाय पी रहे थे, तभी वहां मौजूद एक युवक उन्हें देखकर हंसने लगा, इससे बाद आरोपियों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिया। मामला रामनगर कब्रिस्तान के छठ तालाब का है।

मिली जानकारी के मुताबिक जामुल क्षेत्र के रहने वाले रोहित सिंह (24) की हत्या की गई है। चाय दुकान के आपपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों को छावनी पुलिस ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। दोनों डोंगरगढ़ की ओर भागने की फिराक में थे।

वहीं वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा को फोन लगाया गया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। छावनी थानेदार चेतन चंद्राकर ने कहा कि उनका एरिया नहीं आता, लेकिन वह टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। संदेही जय मारकंडे और एक नाबालिग को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

मुआवजा घोटाला: तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड, EOW जांच को मंजूरी

रायगढ़। बहुचर्चित बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल...

More Articles Like This