दिनदहाड़े व्यवसायी के अपहरण बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Must Read

दिनदहाड़े व्यवसायी के अपहरण बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

* पारिवारिक पुरानी रंजिश बना अपहरण का कारण
* सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस ने जिले भर में किया नाकेबंदी ।
* त्वरित कार्यवाही करते हुए केवल एक घंटे के भीतर अपहृत को किया गया सकुशल           बरामद ।

पंजीकृत किसान की जगह खातेदार में ARUNA का नाम किया दर्ज, हुई शिकायत दर्ज….

* घटना को अंजाम देने वाले आरोपी—

01.पीयूष जैन पिता राजेश जैन उम्र 24 वर्ष निवासी टैगोर नगर रायपुर
02. स्नेह त्रिपाठी पिता नीरज त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष निवासी राम नगर भिलाई
03. सौरभ जैन पिता पारसमणी जैन उम्र 24 वर्ष निवासी दल्ली राजहरा
4. खिलावन देशमुख पिता किशोर देशमुख उम्र 25 वर्ष निवासी कोरगुडा , जिला बालोद
5. अमित कुमार समंत अमित पिता संजय समंत उम्र 21 वर्ष निवासी अंजोरा ,जिला राजनांदगांव
* जप्त संपत्ति- घटना में प्रयुक्त एक MG हेक्टर कार क्रमांक CG 04 NF 7784, एक स्टील का मोटा पाइप, एक लकड़ी का डंडा।

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.03.24 को समय करीबन 16: 00 बजे फरसागुड़ा , थाना भानपुरी के एक डेली नीड्स दुकान से व्यवसायी आशीष को अज्ञात 05 आरोपियों द्वारा बलपूर्वक दिनदहाड़े व्यपहृत कर लिया गया था जिसे बस्तर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न थानों के द्वारा नाकेबंदी कर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करने और अपहरण करने वाले आरोपियों को 01घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता मिली। ज्ञात हो कि दिनांक 16.03.2024 को प्रार्थी शांति लाल जी से थाना भानपुरी को सूचना दिया गया की उसके बेटे आशीष को जो की पेशे से डेली नीड्स का व्यवसायी है को उसके दुकान से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बल पूर्वक उठाकर अपहरण कर एक मेहरून रंग की MG hector CG 04 NF 77गाड़ी में लेकर चले गए हैं की सूचना पर अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध थाना भानपुरी में त्वरित अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेष्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर, एसडीओपी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी आरपी सिन्हा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों चौकियों में नाकेबंदी की गई तथा अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी MG हेक्टर को सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेस कर उसका पीछा किया गया जा रहा था जिसकी खबर पल पल में जिले में लगे विभिन्न नाकेबंदी प्वाइंट को दिया जा रहा था जो घटना में प्रयुक्त गाड़ी पुल की तरफ़ से आते दिखा जो पुलिस को देखकर आरोपियों द्वारा कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोककर भागने का प्रयास किया ही जा रहा था कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते नए पुल आमागुडा , जगदलपुर के पास पांचों आरोपियों को दबोच लिया गया तथा अपहृत व्यक्ति को उनके कब्जे से सकुशल बरामद किया गया, मौके पर घटना में प्रयुक्त गाड़ी का तलाशी लिया गया जिसमे एक स्टील का मोटा पाइप, एक लकड़ी का डंडा तथा MG हेक्टर गाड़ी क्रमांक CG 04 NF 77को जप्त किया गया।

घटना के संबंध में अपहृत का पूछताछ कर बयान लिया गया जिसमे उसने पुराने पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा अपहरण करना बताया, मौके से सभी आरोपीगण को गिरफतार गया है. जो आज दिनांक 17.03.2024 को माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकार/कर्मचारी…
निरक्षक_लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े, विकेश तिवारी
उप निरी._ प्रमोद ठाकुर, आरपी सिन्हा, होरीलाल नाविक
सउनि._ राजकुमार आदिल,
प्रधान आरक्षक_ जगमोहन नाग, प्रकाश देवांगन,
आरक्षक_ मदन फरांशु, संजू कुजूर।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This